छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

देशभर में मोबाइल चोरी कर ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार: झारखंड और बंगाल से 6 शातिर आरोपी पकड़े गए

झारखंड और पश्चिम बंगाल से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार

रायपुर | 22 जुलाई 2025: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से संचालित एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने झारखंड और पश्चिम बंगाल से कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग देश के कई राज्यों में सक्रिय था और बाजारों में मोबाइल चोरी कर फोन-पे, पेटीएम जैसे माध्यमों से लाखों की रकम ट्रांसफर कर रहे थे।

मामले की शुरुआत रायपुर से

थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत पहाड़ी चौक स्थित सब्जी मंडी में नागरिक आपूर्ति निगम के चालक मुन्नालाल पटेल का मोबाइल चोरी हो गया था। बाद में पता चला कि उसी फोन से ₹99,000 की ट्रांजैक्शन की गई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।


गिरोह का काम करने का तरीका:

Gang involved in online fraud by stealing mobile phones across the country arrested 6 vicious accused arrested from Jharkhand and Bengal
  1. पहला समूह – भीड़भाड़ वाले बाजारों में मोबाइल चोरी करता था।
  2. दूसरा समूह – चोरी के मोबाइल से बैंक/फोन-पे अकाउंट एक्सेस कर रकम को पश्चिम बंगाल के खातों में ट्रांसफर करता।
  3. तीसरा समूह – रकम को एटीएम के माध्यम से निकालकर उसे झारखंड भेज देता, जहां आखिरी कड़ी के सदस्य पैसे का बंटवारा करते थे।

गिरफ्तारी और बरामदगी:

एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट एवं गुढ़ियारी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 06 आरोपी गिरफ्तार किए गए। उनके कब्जे से:

  • 10 नग मोबाइल फोन
  • ₹1,00,000 नगद
  • 10 एटीएम कार्ड

बरामद किए गए हैं।


गिरफ्तार आरोपी:

  1. विकास महतो – साहेबगंज, झारखंड
  2. यासीन कुरैशी – साहेबगंज, झारखंड
  3. शेख सुलेमान उर्फ राजन – गार्डनरिच, कोलकाता
  4. अंकित शर्मा – गार्डनरिच, कोलकाता
  5. सोनू कुमार मंडल – साहेबगंज, झारखंड
  6. पिंटू कुमार मोहले – साहेबगंज, झारखंड

गिरोह का नेटवर्क पूरे देश में फैला

गिरोह के मूवमेंट बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में ट्रेस किए गए हैं। पुलिस इन राज्यों को जानकारी भेज रही है। गिरोह द्वारा करोड़ों रुपये की ट्रांजैक्शन की गई है।


कानूनी कार्रवाई:

आरोपियों के खिलाफ थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 327/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरोह के संगठित अपराध की पुष्टि होने पर संगठित अपराध की धाराएं भी जोड़ी जाएंगी।


कार्रवाई में रही टीम की अहम भूमिका:

इस कार्रवाई में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, थाना प्रभारी बी.एल. चंद्राकर, उनि मुकेश सोरी, स.उ.नि. अतुलेश राय समेत कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button