राजधानी रायपुर में गैंगवार : आपस में हुई चाकूबाजी, सड़क पर मौत का तांडव
फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभ आप सभी का स्वागत है
नमस्कार दोस्तों, फोर्थ आई न्यूज़ में आप सभ आप सभी का स्वागत है। दोस्तों, हमारे प्रदेश की राजधानी रायपुर को लगता है किसी की नज़र लग गई है, अब यहाँ पर अपराध कुछ इस कदर बढ़ गए हैं कि यहाँ का कोई भी इलाका अब सुरक्षित नज़र नहीं आता, चाकूबाजी और हत्या तो आम बात हो चली है। रायपुर में साेमवार देर रात कुछ ऐसा हुआ जिससे शहरवासी काँप उठे।
सर्द रात में रायपुर के दलदलसीवनी इलाके में 10 से 12 लड़कों का एक गुट आपस में उलझ गया। यहाँ सतनामी पारा मोहल्ले में दो पक्ष आपस में किसी पुराने विवाद को लेकर भीड़ पड़े, और फिर दोनों तरफ से चाकूबाजी शुरू हो गई। जानकारी के मुताबिक दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव गोकुल नंदन साहू बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान पुराने झगड़ों को लेकर गोकुल नंदन साहू का गोकुल निषाद व जितेंद्र से विवाद हो गया। गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इस हमले में जितेंद्र डहरिया, गोकुल निषाद को गहरे घाव हुए हैं वहीं एक लड़के की अस्पताल लेजाते समय मौत हो गई तो एक ने वारदात वाली जगह पर ही दम तोड़ दिया।
इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद से ही स्थानीय पुलिस बदमाशों को पकड़ने में लगे रही। कुछ युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वारदात वाली जगह पर अब भी खून के छींटे साफ़ नज़र आ रहे हैं। ताजुब की बात यह भी है कि इस घटना के काफी देर तक स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी ही नहीं थी। घबराए लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। थाने से जवानों की टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती पूछताछ के बाद इसी मोहल्ले में रहने वाले 3 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। खबर है कि युवकों का गुट इससे पहले भी आपस में भिड़ चुका था। एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे चुका था।सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवा
इस वारदात में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। पहले भी इनका विवाद हो चुका था। बताया जा रहा है उसी का बदला लेने इन पर हमला हुआ। आपको बता दें कि राजधानी रायुपर में साल 2022 चाकूबाजी और हत्या की कई वारदातें हुई हैं। पुलिस के आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक साल 2022 में हत्या के 70 मामले सामने आए। इसमें 136 लोगों की गिरफ्तारी की गई। हत्या के प्रयास के 115 मामले थे। साल 2021 में हत्या के 56 मामले सामने आए थे।
दोस्तों, इस तरह से हमारे राज्य की राजधानी में ही अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ना इसे आप किसकी चूक मानते हैं ? क्या अपराधियों में अब लॉ एंड आर्डर का कोई डर नहीं रहा या फिर बढ़ती हुई नशाखोरी इसके पीछे की मुख्य वजह से जिसपर लगाम लगाने में पुलिस भी असफल है ? अपनी राय हम तक कमेंट बॉक्स के माध्यम से ज़रूर पहुंचाएं, बने रहिए फोर्थ आई न्यूज़ के साथ। नमस्कार।