महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर बने बीजेपी के राहुल नार्वेकर
मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर बीजेपी विधायक राहुल नार्वेकर को स्पीकर चुन लिया गया है। कांग्रेस नेता नाना पटोले के पिछले साल पद से इस्तीफा देने के बाद से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा था। डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल कार्यकारी अध्यक्ष रहे हैं। बीजेपी विधायक नार्वेकर का शिवसेना और एनसीपी से गहरा नाता रहा है। नार्वेकर एनसीपी के वरिष्ठ नेता रामराजे निम्बलाकर के दामाद भी हैं, नाइक इस वक्त महाराष्ट्र विधान परिषद में सभापति हैं।
राहुल नार्वेकर सबसे काम उम्र के विधानसभा अध्यक्ष बने हैं और वो पहली बार विधानसभा में जीत कर पहुंचे है। राहुल मुंबई के कुलाबा विधानसभा सीट से विधायक है।इससे पहले वे से विधान परिषद सदस्य रह चुके है। उन्होंने युवा सेना में आदित्य ठाकरे के साथ काम भी किया है। राहुल नार्वेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील भी है। राहुल नारवेकर को बीजेपी ने अध्यक्ष इस लिए बनाया क्योंकि वो क़ानून के अच्छे जानकार हैं।