बिलासपुर ;हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में 10 दिनों तक रहेगा मेगा ब्लॉक
बिलासपुर ;राजधानी रायपुर में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में आज से आने वाले 10 दिनों तक मेगा ब्लॉक रहेगा. वहीं इस मेगा ब्लॉक के कारण दर्जनभर से भी ज्यादा ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी. जानकारी के अनुसार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग में आज से आने वाले 10 दिनों तक मेगा ब्लॉक रहेगा. वहीं इस मेगा ब्लॉक के कारण दर्जनभर से भी ज्यादा ट्रेनों पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इनमें कई ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं जो अपने गंतव्य से पहले ही समाप्त हो जाएंगी रायपुर से लगे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तिल्दा यार्ड में गर्डर बिछाने और ओएचई लाइन के मरम्मत कार्य चल रहा है. लिहाजा, बिल्हा-दाधापारा के बीच अगले एक महीने तक शनिवार और रविवार को कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
बहरहाल, मेगा ब्लॉक की सूचना हालांकि रेल प्रशासन ने जारी तो कर दी है, लेकिन रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के निरस्त और समय में बदलाव को लेकर ट्रेनों की एक सूची तक चस्पा नहीं की है. लिहाजा, इससे आम यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि आने वाले दिनों में रेल यात्रियों को इससे सुविधा भले ही मिलेगी, लेकिन इस दौरान रेल प्रशासन की लापरवाही के चलते आम यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गंतव्य बदलाव की सूची
58118-गोदिंया से झारसुगड़ा आज बिलासपुर तक चलेगी, लेकिन वापस झारसुगड़ा नहीं जाएगी
15160-दुर्ग-छपरा आज बिलासपुर से छुटेगी, जो दुर्ग से चलती है
18241-दुर्ग-अंबिकापुर दुर्ग के बजाय बिलासपुर के उसलापुर से जाएगी
15232-गोंदिया से बरौनी बिलासपुर से जाएगी यह ट्रेन रायपुर नहीं आएगी
नियंत्रित की जाने वाली ट्रेनों की सूची हावड़ा-मुंबई, गीतांजलि, मुंबई-कुर्ला, हावड़ा-अहमदाबाद जैसी कई ट्रेनों को बिलासपुर-रायपुर स्टेशन पर 1 से 4 घंटे तक नियंत्रित किया जाएगा. निरस्त ट्रेन इस मार्ग में चलने वाली पैसेंजर ट्रेन टाटा-इतवारी को रद्द किया गया है. वहीं आगामी 11 फरवरी को भी ये ट्रेन रद्द रहेगी.