गंजबासौदा गजब है…नाली का काम शुरू, न बोर्ड, न बजट और न ही काम की जानकारी, पूछा तो एफआईआर की धमकी
गंजबासौदा. शासन की योजनाओं का पलीता कैसे निकालना है, गंजबासौदा का प्रशासन अच्छी तरीके से जानता है. शासन और प्रशासन के इसी रवैये के चलते नगर हर तरफ दुर्दशा का शिकार हो गया है. शिकायतों में लगने वाले वक्त और समय की बर्बादी के चलते अब यहां की जनता ने ही, प्रशासन को दुरुस्थ करने की ओर कदम बढ़ा दिया है.
एक ऐसा ही वाकया हुआ, गंजबासौदा के तिरंगा चौराहे पर. यहां अचानक प्रशासन की ओर से बिना सूचना के नाली कार्य शुरू कर दिया गया. जेसीबी मशीन से खुदाई भी हो गई. नाली में सरिया भी बिछा दिया गया. इसी बीच जब स्पीड मोटर गैराज के संचालक धीरेंद्र सिंह, जिनके गैराज के सामने से नाली निकल रही थी. उन्होने इस नाली के निर्माण और गुणवक्ता के बारे में एक आम नागरिक होने के नाते जानकारी मांगी. तो कथित सरकारी इंजीनियर द्वार उन्हें शासकीय कार्य में बाधा डालने की धमकी देने लगे. लेकिन उन्हें कार्य की जानकारी नहीं दी गई
इस संबंध में हमने गंजबासौदा नगर पालिका के सीएमओ निशांत ठाकुर से बात मोबाइल पर भी बात की. उनकी ओर से फिलहाल जानकारी होने से इंकार किया. साथ ही उन्होने संबंधित वीडियो भेजने की बात हमें कही है. जिसे हमारे द्वारा उन्हें व्हाट्सएप कर दिया गया है.