Gas cylinder : 162 रुपए सस्ता हुआ सिलेंडर, अब इतनी चुकानी होगी कीमत

नईदिल्ली, एलपीजी के गैस सिलेंडरों (Gas cylinder) में लगातार तीसरी बार हुई कटौती से आम आदमी के चेहरे पर मानो खुशी दिखने लगी है, पिछले दो महीनों की तरह इस महीने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है । मई के इस महीने में एलपीजी सिलेंडर (Gas cylinder) पर 162.50 रुपए की कटौती की गई है ।
Rs 162.50 की कटौती
इस कटौती के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (Gas cylinder) की कीमत 744 रुपये से घटाकर 581.50 हो गई है। तेल विपणन कंपनियां हर महीने की एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है।
मुंबई में 579 रुपए हुआ घरेलु सिलेंडर
बात अगर मुंबई की करें तो एलपीजी सिलेंडर की कीमत यहां 579 रुपए हो गई है, जबकि पहले मुंबई में एलपीजी सिलेंडर (Gas cylinder) की कीमत 714.50 थी। कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 190 रुपये की कटौती हुई है । अब यहां एक सिलेंडर 584.50 का हो गया है ।
चैन्नई में 569.50 रुपए
इधर चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कमी आई है. यहां 569.50 रुपये हो गई है । एलपीजी सिलेंडर की दरें हर महीने के पहले दिन बदली की जाती हैं, पिछले दो महीनों से कीमतों में कटौती हो रही है जबकि पिछले साल अगस्त से कीमतें बढ़ रही थीं।
लॉकडाउन के बाद बढ़ी घबराहट
25 मार्च को जब देश में लॉकडाउन शुरू हुआ उसके बाद से देश के अधिकांश हिस्सों में एलपीजी सिलेंडरों की खरीद को लेकर घबराहट देखने को मिली. हालांकि खुदरा विक्रेता इस बात पर जोर दे रहे हैं कि देश में एलपीजी सिलेंडर की कोई कमी नहीं है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए गैस का पर्याप्त भंडार है।
एक साल में 12 घरेलु सिलेंडर दिए जाते हैं
रसोई गैस के हर घर को एक साल में सब्सिडी वाली दरों पर 14.2 किलो के 12 सिलेंडर दिए जाते हैं। इससे आगे अगर कोई भी गैस सिलेंडर लेता है तो उसे बाजार कीमत पर खरीदना होता है। PAHAL (एलपीजी के प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) योजना के तहत, उपभोक्ताओं को सब्सिडी दर पर एलपीजी सिलेंडर मिलता है।
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।