गौतम वाधवानी बनें एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव
धमतरी। कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी को एनएसयूआई का प्रदेश महासचिव बनाया गया है। यह नियुक्ति एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कर दायित्व सौंपा है कि कांग्रेस की विचारधारा के अनुरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित कार्यों को प्रदेश के अंतरिम छात्रों तक पहुंचा कर संगठन को मजबूत बनाएंगे। ज्ञात हो कि गौतम वाधवानी पूर्व में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रह चुके है, इस दौरान उन्होंने सैकड़ो छात्राओं को एनएसयूआई से जोड़ने के साथ पूर्व की रमन सरकार के खिलाफ मजबूती के साथ आवाज बुलन्द की थी, उनके नेतृत्व में दो बार कॉलेज चुनाव में एनएसयूआई ने जीत दर्ज कर कब्जा जमाया था। नेतृत्व क्षमता को देखते हुए इस बार बड़ी जवाबदारी सौंपी गई है। गौतम वाधवानी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ने के साथ प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को छात्रों तक पहुंचाकर पार्टी को और भी मजबूत बनाने कार्य किया जाएगा, ऐसी पैदल सेना तैयार करेंगे जो चुनाव में भी अहम योगदान निभाएगी। इस नियुक्ति के लिए सीएम भूपेश बघेल, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव छत्तीसगढ़ प्रभारी विशाल चौधरी एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा, कांग्रेस युवा नेता आनंद पवार का आभार व्यक्त कर कहा कि इनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।