गोकुलाष्टमी महोत्सव 2025: यादव समाज में आस्था, संस्कृति और एकता का भव्य संगम

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के ग्राम कंडोरा में महाकुल यादव समाज द्वारा आयोजित गोकुलाष्टमी पूजा महोत्सव 2025 में भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला। महोत्सव के शताब्दी वर्ष में शामिल होकर उपस्थित अतिथियों ने समाज को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री ने सामुदायिक भवन निर्माण और सोलर लाइट स्थापना की घोषणा की। साथ ही, कीर्तन मंडली को स्वेच्छा से अनुदान राशि प्रदान करने की भी घोषणा की गई।
मंत्री ने गौमाता की विधिवत पूजा कर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्म श्री जगेश्वर राम यादव ने की, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रान्ताध्यक्ष महाकुल यादव समाज और अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि गोकुल महोत्सव भगवान कृष्ण की आराधना का पर्व है, जो समाज को एक सूत्र में बांधने का कार्य करता है। उन्होंने सामाजिक जागरूकता, कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाने पर जोर दिया। इसके साथ ही, उन्होंने समाज के सदस्यों को भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति घरों में रखने और लड्डू गोपाल को भोग देने की अपील भी की।
विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय ने कहा कि यह पर्व सभी समाज का पर्व है और इसे मिलजुल कर मनाने से सामाजिक सौहार्द्र और संस्कृति का विस्तार होता है। आयोजन समिति ने बताया कि गोकुलाष्टमी महोत्सव का यह शताब्दी वर्ष यादव समाज के लिए गर्व और श्रद्धा का अवसर है।
इस भव्य आयोजन में पूरे प्रदेश से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा समाज सेवा से जुड़े कार्यक्रमों का आनंद लिया।



