रिकॉर्ड स्तर पर सोना: अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमले का असर

नई दिल्ली (Realtimes) ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी बेस पर हमले के बाद पूरी दुनिया सहम गई है, अनिश्चिता का माहौल बन गया है, जिसकी वजह से निवेशक भी डर गए हैं और सोने की जबर्दस्त खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह है सोने की अब कीमत आसमान छू रही है। आज MCX पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 557 रुपया तेजी के साथ 41220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
582 रुपये की तेजी के साथ खुला सोना
सोन में लगातार तेजी कायम है । सात जनवरी को सोन 40663 प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था । कारोबार के 20 मिनट बाद ही 9.22 बजे यह 582 रुपये की तेजी के साथ 41,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 41278 पर भी पहुंच गया था । MCX पर अब तक 41254 लाइफ टाइम हाई स्तर है।
शेयर मार्केट में भी गिरावट
दूसरी तरफ शेयर मार्केट में भी जबर्दस्त गिरावट देखी गई । शेयर मार्केट में सेंसेक्स 295 अंकों की गिरावट के साथ 40574 पर और निफ्टी 113 अंकों की गिरावट के साथ 11939 पर खुला । सेंसेक्स पर एक शेयर और निफ्टी पर मात्र तीन शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे थे।