नईदिल्ली : केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज दोपहर दो बजे से सुनवाई

नई दिल्ली : एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के संदर्भ में केंद्र सरकार की पुनर्विचार याचिका पर आज ही सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में त्वरित सुनवाई के लिए राजी हो गया है और इसके लिए आज दोपहर दो बजे का समय तय किया गया है। एससी-एसटी ऐक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 2 अप्रैल को दलित संगठनों के भारत बंद में व्यापक हिंसा हुई। अलग-अलग जगहों पर 12 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों घायल हुए। इसके बाद ही अब पुनर्विचार याचिका पर आज सुनावई होगी।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इसके लिए दो जजों की एक बेंच नियुक्त की है। जस्टिस एके गोयल और जस्टिस यूयू ललित की बेंच रिव्यू पिटिशन की सुनवाई करेगी। केंद्र ने मंगलवार को ही सुप्रीम कोर्ट में एससी-एसटी ऐक्ट पर फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी ऐक्ट पर फैसला देते हुए इन मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भारत बंद का आह्वान कर दिया गया था।
आज एससी एसटी से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई करने पर न्यायालय ने सहमति जताई है। अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने आज दो बजे एससी-एसटी के मामले में पुनर्विचार याचिका पर तत्काल सुनवाई की अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने एजी से कहा कि वह चीफ जस्टिस से उसी पीठ के गठन का अनुरोध करें जिसने एससी/एसटी ऐक्ट पर फैसला सुनाया था। चीफ जस्टिस ने केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के लिए उसी पीठ के गठन पर सहमति जताई। एजी ने भारत बंद के दौरान हिंसा से हुए जान-माल के नुकसान का हवाला देते हुए पुनर्विचार याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया।
आपको बता दें कि दलित संगठनों और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का आरोप था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अनुसूचित जाति/जनजाति की रक्षा के लिए बना यह ऐक्ट कमजोर हो जाएगा। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी ठीक से नहीं की गई। इसके बाद एनडीए के दलित सांसदों ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इसके बाद सरकार ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला लिया था।