इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में B.Sc. कृषि (ऑनर्स) में प्रवेश का सुनहरा मौका – 667 सीटें अब भी खाली!

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के शासकीय और निजी कृषि महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बी.एस.सी. कृषि (ऑनर्स) पाठ्यक्रम में दाखिले की प्रक्रिया जारी है। पहले और दूसरे चरण की काउंसलिंग के बाद भी कुल 667 सीटें खाली रह गई हैं। अब इन खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग और मेरिट के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
स्पॉट काउंसलिंग आज से शुरू
दूसरे चरण की स्पॉट काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है, जो 23 जुलाई तक चलेगी। इसमें इच्छुक अभ्यर्थियों को संबंधित महाविद्यालयों में दस्तावेज़ों की जांच के बाद तत्काल फीस जमा कर एडमिशन मिल रहा है।
667 सीटों के लिए 12वीं के मेरिट से मिलेगा दाखिला
जो सीटें स्पॉट काउंसलिंग के बाद भी खाली रहेंगी, उन पर 12वीं के परीक्षा परिणामों के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए 26 जुलाई रात 11:30 बजे तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन लिंक: https://igkv.ac.in/site/
आगे की महत्वपूर्ण तिथियाँ:
27 जुलाई: असफल फीस ट्रांजेक्शन वाले अभ्यर्थी दोबारा फीस जमा कर सकेंगे।
28-29 जुलाई: दस्तावेज़ों का ऑफलाइन सत्यापन, कृषि महाविद्यालय रायपुर में।
30 जुलाई: मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर जारी होगी।
31 जुलाई – 2 अगस्त: सीट अलॉटमेंट और फीस जमा की प्रक्रिया रायपुर कॉलेज में।
प्राइवेट कॉलेजों में मैनेजमेंट कोटे पर एडमिशन के इच्छुक?
निजी कृषि महाविद्यालयों में प्रबंधन सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी।
अब तक की स्थिति:
इस वर्ष कुल 2015 सीटों में से 1348 सीटों पर एडमिशन हो चुका है। शेष 667 सीटों के लिए अभी भी मौका है।
नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से पारदर्शिता और योग्यता के आधार पर की जा रही है।
यदि आप कृषि क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो यह मौका न गंवाएं। समय रहते रजिस्ट्रेशन करें और दस्तावेज़ तैयार रखें।