खेल समाचार | क्रिकेट, फुटबॉल, ओलंपिक | Fourth Eye News।Sports
ले हार्वे : महिला फुटबाल : इंग्लैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

ले हार्वे : इंग्लैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां नॉर्वे को 3-0 से मात देकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पांच मैचों में पांच जीत दर्ज करते हुए मुख्य कोच फिल नेविल की टीम खिताब की ओर बढ़ रही है। नॉर्वे के खिलाफ इंग्लैंड के लिए जिल स्कॉट, एलेन व्हाइट और लूसी ब्रॉन्ज ने गोल किया। मैच की शुरुआत से ही इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे मिनट में स्कॉट ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

पहला हाफ समाप्त होने से पहले इंग्लैंड की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही। मैच के 40वें मिनट में व्हाइट ने अटैक किया और गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। दूसरे हाफ भी इंग्लैंड के लिए दमदार रहा। 57वें मिनट में ब्रॉन्ज ने गोल करके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी



