बड़ी खबरें
सोने की चमक बढ़ी, चांदी के भाव में भी जबरदस्त तेजी, जानिये कितनी पहुंची कीमत

नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी में सोने की हाजिर कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गई है। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, मंगलवार को सोने के भाव में 297 रुपये की तेजी दर्ज की गई। इस तेजी से सोने का भाव 48,946 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। गौरतलब है कि सोना पिछले सत्र में 48,649 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।