
रायपुर : राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में सिकलसेल की बीमारी से प्रदेश में 39 हजार 525 से भी अधिक सिकलसेल के मरीज है। मेकाहारा में सिकलसेल की अलग यूनिट बनने से अब सिकलसेल के मरीजों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। 19 जून को विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर जागरूकता रैली को नगर निगम उद्यान से सुबह 8 बजे हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे।
रैली में स्कूल कालेज नर्सिंग कालेज विभिन्न चिकित्सा संस्थानों के कर्मचारी प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। रैली का आयोजन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं तथा सिकलसेल मेडिकल कालेज रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया है। विभागाध्यक्ष डा. पात्रे ने जानकारी देते हुये बताया कि सिकलसेल के मरीजों को आवश्यक सावधानियां बरतने संबंधी संदेश रैली के माध्यम से किये जाएंगे।
इस अवसर पर स्वास्थ्य संचालक छग स्वास्थ्य सेवायें श्रीमती रानू साहू अतिरिक्त परियोजना संचालक व राज्य नोडल अधिकारी सिकलसेल डा. एस के बिंझवार सिकल सेल संस्थान के डा. अरविंद नेरल एवं संचालक टी के अग्रवाल सहित अनेक स्वास्थ्य कर्मी शामिल होंगे।