छत्तीसगढ़

शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत: सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17900 के पार

शेयर बाजार में बढ़त जारी है। सेंसेक्स 239अंक उछलकर 60081के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी भी 75 अंकों की बढ़त के साथ 17900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। थोक मुद्रास्फीति के जुलाई के आंकड़े आने के बाद शेयर बाजार ने आज हरे निशान के साथ शुरुआत की है।

बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 95 अंकों की बढ़त के साथ 59938 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी की शुरुआत भी हरे निशान के साथ 17868 से हुई। इस साल 5 जनवरी 2022  को सेंसेक्स 60000 के पार हुआ था और आज एक बार फिर 60000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को छूने के लिए बेताब है।

5 जनवरी को सेंसेक्स 60223 के स्तर पर बंद हुआ था। जनवरी में ही करीब 2000 अंक लुढ़कर 58014 पर आ भी गया था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 161 अंकों के फायदे के साथ 60,003.70 के स्तर पर था। जबकि, निफ्टी 56 अंकों की बढ़त के साथ 17,881 के स्तर पर। निफ्टी टॉप गेनर में एनटीपीसी, ग्रासिम, बीपीसीएल, हीरो मोटर्स और आयशर थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button