गूगल लॉन्च करने जा रहा अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 6a
दिल्ली। Google I/O event अगले हफ्ते होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। 11 मई को होने वाले इस इवेंट में गूगल अपना अफोर्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 6a भी लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड अपकमिंग इवेंट में पहली Pixel Watch भी लॉन्च करेगा। Google Pixel 6a को हाल में ही FCC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया था। इस सर्टिफिकेशन में स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। आने वाले कुछ दिनों में हम इस स्मार्टफोन को देख सकेंगे। हालांकि, यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।
गूगल के इस फोन में हमें ओरिजन पिक्सल 6 सीरीज वाला ही डिजाइन देखने को मिलेगा। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया जा सकता है, जो पंच होल डिजाइन के साथ आएगा। यह डिजाइन इन दिनों कई स्मार्टफोन्स में देखने को मिला है। डिवाइस ग्लॉसी फिनिश बैक के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में 3.5mm जैक होगा या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। गूगल पिक्सल 5a में ऑडियो जैक दिया था, इसलिए नए हैंडसेट में मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा।