मध्यप्रदेशभोपाल
सरकार ने बैंको से युवा, स्वरोजगार व कृषक उद्यमी योजना के लोन बंद करने को कहा
भोपाल: शिवराज सरकार ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री युवा, स्वरोजगार और कृषक उद्यमी योजना के तहत लोन देने की प्रक्रिया फिलहाल बंद दें । यदि प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं, तो भी उसे रोक दें । बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 14 दिसंबर 2020 को विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है।