मध्यप्रदेशभोपाल
MP में सरकार ने नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को बहाल करने का लिया फैसला
भोपाल, प्रदेश भर में कोरोना के मरीजों की संख्या पौने पांच लाख तक पहुंच गई है। मौजूदा स्थिति में पूरे प्रदेश में 87640 एक्टिव केस हैं। ऐसे में मरीजों के इलाज के लिए मध्य प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात बन रही है। बड़े शहर हों या छोटे, अस्पतालों में स्टाफ की कमी है। इसे देखते हुए सरकार ने निलंबित नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को बहाल करने का निर्णय लिया है। इसी तरह हाल में इंटर्नशिप पूरी कर चुके 186 डॉक्टर्स, जिन्होंने डयूटी ज्वाॅइन नहीं की है, उनके खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है।
ये खबर भी पढ़ें – MP में गर्लफ्रेंड अस्पताल से चुराकर लाती थी रेमडेसिविर इंजेक्शन, ब्वॉयफ्रेंड बेचता था ब्लैक में