सरकार तुंहर द्वार शिविर में दूर हुई राशन की चिंता, कलेक्टर ने ज्योति को तत्काल दिलाया नया राशन कार्ड
कोरबा। कलेक्टर रानू साहू की तत्परता से विकासखण्ड करतला के ग्राम पंचायत पिडिया निवासी ज्योति बाई और उसके परिवार की राशन की चिंता दूर हो गई। आज नोनबिर्रा में आयोजित सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद समाधान शिविर में ज्योति ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर के समक्ष फरियाद की। उन्होने राशन कार्ड नही होने से शासकीय राशन दुकान से राशन नही प्राप्त होने की जानकारी कलेक्टर को दी। साथ ही राशन नही मिलने से परिवार को हो रही कठिनाईयों से भी अवगत कराया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने ज्योति की बातो को ध्यान से सुनकर तत्परता दिखाते हुए तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को ज्योति और उनके परिवार के नाम से नया राशन कार्ड जारी करने के निर्देश शिविर स्थल में ही दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत ज्योति के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग द्वारा कुछ घंटो के भीतर ही नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया। ज्योति को नया राशन कार्ड उनके घर पहुंचकर पंचायत सचिव द्वारा प्रदान किया गया। ज्योति का शिविर स्थल में ही राशन कार्ड बन जाने से खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू के प्रति आभार जताया। नया राशन कार्ड से ज्योति और उनके परिवार को शासकीय राशन दुकान से रियायत दर पर चांवल, शक्कर, चना एवं नमक आदि खाद्य सामग्री आसानी से प्राप्त होगी। ज्योति को अब बाहर से खाद्य सामग्री लेने के लिए होने वाले खर्च की बचत होगी। जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा। ज्योति का प्राथमिकता श्रेणी में राशन कार्ड जारी किया गया है। उनके राशन कार्ड में उनके पति सहित दो बच्चों का भी नाम अंकित है। नया राशन कार्ड बन जाने से ज्योति और उनके परिवार को शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिल पाएगा। शासन द्वारा लागू डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशन कार्ड के माध्यम से निःशुल्क ईलाज कराने की भी सुविधा प्राप्त होगी।