छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

कोरबा में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ की ऊर्जा राजधानी कोरबा के सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि कोरबा को पुनः इस आयोजन की मेजबानी मिलना गौरव की बात है।

उद्घाटन समारोह में कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, कोरबा नगर निगम महापौर संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह न केवल शारीरिक, बल्कि बौद्धिक विकास में भी सहायक होता है। उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा हैं, पर असली जीत अपनी गलतियों को पहचानकर उन्हें सुधारना है। खेलों से समर्पण, अनुशासन, मेहनत और टीम भावना का विकास होता है। साथ ही, इस प्रकार के आयोजन से विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक-दूसरे की संस्कृति और परंपराओं से जुड़ते हैं।

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और धैर्य सिखाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से पूरे जोश के साथ खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

शुभारंभ अवसर पर मंत्री देवांगन ने ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का विधिवत् उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ भाग लेने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं और पांचों संभागों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जानकारी दी गई कि प्रतियोगिता में बस्तर, दुर्ग, रायपुर, सरगुजा और बिलासपुर संभाग के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। 12 से 15 अक्टूबर तक चलने वाली इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, हॉकी, तैराकी, वॉलीबॉल, वाटर पोलो जैसी विधाओं में बालक-बालिका वर्ग की प्रतिस्पर्धाएं होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button