गरियाबंदछत्तीसगढ़

गरियाबंद : मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाने वालों के खिलाफ हुई कार्यवाही

गरियाबंद : नगर सहित आस पास के ग्रामों में बुधवार के सुबह 11 बजे से ही मुख्यमंत्री के खिलाफ आंदोलन और काला झंडा दिखाने वाले कांग्रेसियो को पुलिस विभाग द्वारा गिरफ्तार किये जाने की कार्यवाही दोपहर तक चलती रही ।ज्ञात हो कि बीते चार दिनों पूर्व एन एस यू आई ,युवक कांग्रेस बिन्द्रानवागढ़ युवक कांग्रेस ने विज्ञप्ति जारी राज्य के मुखिया से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पाँच सवाल उठाए थे जिनका जवाब मुख्यमंत्री या उनके पार्टी के सांसद ,संसदीय सचिव विधायक या अन्य जिम्मेदार पदाधिकारियों से मांगा गया था ,और जवाब न मिलने की स्थिति में विकास यात्रा के दौरान काली झंडी दिखाने की बात कही गई थी ,और जवाब नही मिलने पर आज सुबह से ही कांग्रेसी अलग अलग जगहों में विकास यात्रा का विरोध के लिए तैयार बैठे थे ,

कार्यवाही दोपहर तक चली

परंतु पुलिस विभाग आज सुबह से ही इन कांग्रेसियो को गिरफ्तार करना प्रारम्भ किये जिसमे जिला कांग्रेस भवन से केशु सिन्हा ,अमित मिरी केशु सिंहा ,कमलेश यादव मनराखऩ चतुर्वेदी ,दानिशशर्मा ,शानुजसाहु ,साधुध्रुव,अशोक ध्रुव ,गुलशन रातरे ,अमृत पटेल को जिला कांग्रेस भवन में गिरफ्तार किया गया द्य इस गिरफ्तारी का विरोध करते हुए राजिम विधान सभा के लोकप्रिय नेता अमितेश शुक्ल ने कहा कि बीजेपी की ये यात्रा एक दिखावा है आज ये अपने किये गए वादा को पूरा नही कर पाई है ,आज महिलाये सुरक्षित नही है ,अपराध दिनोदिन बढ़ता जा रहा है ,पेट्रोल डीजल और गैस के दाम लगातार बढ़ते जा रहा है उनके वादाखिलाफी के कारण राज्य में बीजेपी की स्थिति जनता के बीच खराब हो चुका है जिसके कारण उन्हें विकास यात्रा की जरूरत पड़ रहा है ,

ये भी खबरें पढ़ें – रायगढ़ : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सारंगढ़ आयेंगे

केंद्र में चुनाव के पहले दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने को बात कही गई थी परंतु ये अपने राज्य से बाहर के लोगो को बुलाकर आउटसोर्सिंग के माध्यम से नॉकरी दिए है आजतक ये बीजेपी एक नहर नाली का काम तो पूरा नही कर पाए जबकि पैरी घूमर का कार्य भी छत्तीगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री श्यामा चरण शुक्ल का देन है और कांग्रेसी जनता के हितों के लिए इनका विरोध कर रहे थे तो उन्हें गिरफ्तार किया गया ,बीजेपी के विकास यात्रा का जवाब तो गुरुवार को होने वाले विकास खोजो यात्रा में अमितेश शुक्ल स्वयम उपस्थित होकर देंगे ।अगर गिरफ्तार किए गये कांग्रेसियो को जल्दी निशर्त रिहा नही किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button