मिर्जापुर के गुड्डू भैया अली फजल बनने जा रहे हैं दूल्हा, इस एक्ट्रेस संग लेंगे सात फेरे

वेब सीरीज मिर्जापुर से ढेर सारी सुर्खियां बटोरने गुड्डू भैया यानि के एक्टर अली फजल जल्द ही अपनी लॉग टाइम गर्लफ्रेंड रिचा चड्ढा से शादी करने वाले थे। इंडस्ट्री का पावर कपल माना जाने वाला ये जोड़ा वैसे तो बीते दो साल से अपनी शादी की तैयारियां कर रहा है लेकिन अब फाइनली ये दोनों एक होने वाले हैं। अली और रिचा 2020 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण दोनों की शादी टल गई थी, हालांकि अब कपल ने इस साल शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अली और रिचा इस साल सितंबर में सात फेरे लेने वाले हैं। कपल ने हल्दी, मेहंदी संगीत और रिसेप्शन तक की तैयारी कर ली है। शादी के सभी फंक्शन काफी ग्रैंड होने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद अली और रिचा मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें करीब 350 से 400 मेहमानों के शामिल होने की बात कही जा रही है। शादी में बॉलीवुड और छोटे पर्दे की कई हस्तियां शामिल हो सकती हैं। हालांकि शादी सितंबर के लास्ट वीक में काफी निजी तौर पर होगी, जिसमें सिर्फ परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल होंगे। शादी के दो फंक्शन होंगे एक दिल्ली और दूसरा मुंबई में। शादी के सभी फंक्शन को पूरी तरह से निजी रखा जाएगा। अली और रिचा की लव स्टोरी फिल्म फुकरे के सेट से शुरू हुई थी, तब से लेकर ये कपल कई मौकों पर एक साथ स्पॉट हो चुका है। फैंस को दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है।