रायपुर में गुढ़ियारी और पंडरी पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों का निकाला जुलूस
रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी और पंडरी थाना इलाके में हुई चाकूबाजी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों थाना पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला। आरोपी नारे लगाते रहे कि आज से अपराध नहीं करेंगे। अपराध करना पाप है,पुलिस हमारी बाप है।
पंडरी पुलिस के मुताबिक पटाखा फोड़ने की बात पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले 5 युवकों और 1 नाबालिग सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में संलिप्त आरोपियों के कब्जे से 2 नग धारदार/बटनदार चाकू और डंडा जब्त कर अग्रिम कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार दो आरोपी- तरूण नगर थाना सिविल लाइन रायपुर निवासी दिलकश अली ( 21 साल) व शाहित अली ( 20 साल), तीन आरोपी खराभट्ठी थाना पंडरी निवासी
साईमन सिंह उर्फ जीत्तू ( 19 साल),आशीष बघेल( 18 साल),अविनाश सोनी उर्फ नंदी (18 साल) है। एक आरोपी अपचारी बालक है।
आरोपियों के खिलाफ थाना पंडरी में धारा 147, 148, 149, 294, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
प्रार्थी टेकराम साहू ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि वह दुर्गा नगर में रहता है और कारपेंटर का काम करता है। प्रार्थी दिनांक 12 फरवरी को अपनी बडी मम्मी के लडके भरत की शादी में खपराभट्ठी मोवा आया था। शाम को प्रार्थी का भांजा निखिल साहू शादी में पटाखा फोड़ रहा था,तभी तरूण नगर का दिलकश खान प्रार्थी के भांजे को बोला था कि मैं भी फटाका फोडूंगा। मना करने पर दिलकश ने निखिल साहू के साथ मारपीट की और हत्या करने की नियत से धारदार चाकू से प्रार्थी पर प्राण घातक हमला किया।प्रार्थी के पास खडे़ लखन साहू, देवेन्द्र साहू, पुनीत साहू, लक्की साहू, भरत साहू, बीच बचाव किए तो दिलकश एवं उसके साथियों ने चाकू, डण्डा से हमला किया। लखन साहू को दांये आंख के पास, देवेन्द्र साहू के बायें पैर के पास, लक्की साहू के दाये आंख के पास एवं आंख के पास और भरत साहू के जांघ के पास गंभीर चोट लगी। घटना के बाद दिलकश एवं उसके अन्य साथी वहां से फरार हो गए थे।