Uncategorized
हैप्पी बड्डे नितारा बॉलिवुड की चर्चित जोड़ी अक्षय कुमार व ट्विंकल खन्ना की बिटिया हुई 9 साल की अक्षय कुमार ने गले लगाते हुए तो ट्विंकल ने माथा चूमते फोटो शेयर की

मुंबई। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की बेटी नितारा का आज बर्थडे है। बेटी के बर्थडे पर अक्षय और ट्विंकल ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। नितारा के बर्थडे पर अक्षय ने उन्हें गले लगाते हुए फ़ोटो शेयर किया है। वही ट्विंकल ने नितारा के माथे पर किस करते हुए फोटो शेयर की। नितारा आज नौ साल की हो गई है।