दिल्ली में वोटिंग जारी, शाहीन बाग सहित पूरी दिल्ली में सुरक्षा कड़ी
नईदिल्ली:(Fourth Eye News) भारी-भरकत लाव-लश्कर और चुनाव प्रचार के बाद अब दिल्ली में वोटरों का दिन है, वही बताएंगे कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आज शनिवार को दिल्ली की जनता वोटिंग कर रही है. इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की ओर से जबर्दस्त जोर-आजमाइश की गई.
इस चुनाव में प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिसे जनता ने खामोशी से सुना और देखा, और अब फैसला जनता को करना है कि वह किसपर भरोसा करती है. इधर चुनाव आयोग ने पूरी दिल्ली में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी पूरी दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंद कर दी है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के अलावा होमगार्ड सहित अर्धसैनिक बलों के 75 हजार से ज्यादा हथियारबंद जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया है. इसे राज्य चुनाव मुख्यालय (कश्मीरी गेट) परिसर में पहली मंजिल पर बनाया गया है.
दिल्ली में मतदाताओं की संख्या
मतदाताओं की कुल संख्या: 1,47,86,382
पुरुष मतदाता: 81,05,236
महिला मतदाता: 66,80,277
सर्विस वोटर्स: 11,608