
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक नाबालिक के साथ रेप और पिटाई का मामला सामने आया हैं। ये मामला जिले के भखारा का हैं। नाबालिग और उसके परिवार वालों की शिकायत पर भखारा पुलिस ने नाबालिग के कथित प्रेमी के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक परसुली गांव का रहने वाला भेष कुमार (आरोपी युवक) भखारा के सिहाद में आटीआई का कोर्स कर रहा था। बता दें कि जहां वो रहता था उसके पड़ोस में रहने वाली नाबालिग से उसका प्रेम संबंध हो गया।
यह खबर भी पढ़ें – रायपुर : बदलते मौसम में अस्थमा के रोगी सावधानी बरतें
इस दौरान करीब सप्ताह भर पहले भेष कुमार ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, इसके बाद जब नाबालिग ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया तब आरोपी ने धोखे से नाबालिग को बुलाया और सुनसान जगह में ले जाकर उसे बेरहमी से लाठी डंडे से पीटा। हालांकि तब नाबालिग किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकली। इसके बाद पहचान वालों की मदद से अपने घर पहुंची।
आरोपी ने धोखे से नाबालिग को बुलाया
बहरहाल, नाबालिग की शिकायत पर परिवार वालों के साथ जाकर उसने थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी। मामले में धमतरी एएसपी के. पी. चंदेव ने बताया कि डंडे की मार से नाबालिग के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल, नाबालिग का भखारा अस्पताल में इलाज करवाया गया है।
यहां भी क्लिक करें – https://www.youtube.com/watch?v=cF202syvBN8
इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी प्रेमी भेष कुमार के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ पोक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस आरोपी की छानबीन में जुट गई है।