छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट,चार संभागों के लिए मौसम विभाग ने दी चेतावनी

रायपुर। मौसम विभाग ने राहत आयुक्त छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से छत्तीसगढ़ में ग्रीष्म लहर चलने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी आरके वैश्य के पत्र के मुताबिक आगामी 24 घंटे के लिए यह चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के रायपुर, दुर्ग,सरगुजा और बिलासपुर संभागों के लिए यह चेतावनी है। इन संभागों के जिलों में एक-दो भागों में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट के अनुसार सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
