देशबड़ी खबरें

भारी बारिश से देशभर में हाहाकार, कई जगहों पर 24 घंटे होगी वर्षा

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है। जिससे जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। मिजोरम में भी भारी बारिश की वजह से तलबुंग शहर में बाढ़ आने के बाद क्षेत्र में लगभग 300 घर खाली करवा दिए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, मंडी और शिमला के जिलों में गरज के साथ पृथक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है।

वहीं स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, आंध्रा प्रदेश, बिहार, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सक्रिय बना रहेगा।

असम और अरूणाचल प्रदेश के ऊपरी जिलों में हो रही मूसलाधार बारिश से ब्रह्मापुत्र समेत कई नदियां उफान पर हैं। इस वजह से प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ की वजह से लगभग 4.5 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार से सेना और एनडीआरएफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई हैं।

खबरों के मुताबिक अभी तक बाढ़ की वजह से असम में 24 घंटों के अंदर 6 लोगों की मौत हो गई है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, बाढ़ की वजह से 17 जिलों के 4,23,386 लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button