भोपालमध्यप्रदेश
मध्य प्रदेश में ओमीक्रॉन को लेकर हाई अलर्ट, सीएम शिवराज बोले- कोरोना को गंभीरता से लें, कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने ओमीक्रॉन को लेकर सख्त हो गई है। बढ़ते कोरोना के केस और ओमीक्रॉन से तीसरी लहर के खतरे ने सरकार को हाई अलर्ट हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को पचमढी से लौटते ही कलेक्टर-कमिश्नर कांफ्रेंस बुला ली। प्रदेशभर के कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी से शिवराज ने सबसे पहले कोरोना और वैक्सीनेशन को लेकर वचुर्अल संवाद किया। शिवराज ने कहा कि कलेक्टर इसे गंभीरता से लें। टेस्टिंग बढ़ाई जाए। साथ ही इंटरस्टेट ट्रांजिट वाले स्थानों पर टेस्टिंग की व्यवस्था करें। लापरवाही भारी पड़ सकती है। हम कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।