छत्तीसगढ़
800 साल पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए एकजुट हुआ हिंदू और मुस्लिम समुदाय, जुटाए 2 करोड़
दिल्ली। कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब और भगवा गमछे को लेकर बवाल मचा है, लेकिन कर्नाटक का सर्वे गांव और एक स्थानीय मंदिर का काम चर्चा का विषय बना हुआ है। इसका बड़ा कारण यहां के लोगों की इंसानियत और मंदिर के प्रति श्रद्धा है, जिसने धार्मिक जंजीरों को तोड़ते हुए मंदिर के जीर्णोद्धार के काम में सभी गांववालों को एकजुट कर रखा है। यहां हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक साथ मिलकर 800 साल पुराने मंदिर को नया रूप देने का फैसला किया है।