मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल: संस्कृति विभाग ने स्थगित किये कार्यक्रम

भोपाल: (Fourth Eye News) कोरोना वायरस और उससे जनित रोग के संक्रमण से बचाव के लिये संस्कृति विभाग द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किये जा रहे कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं। इनमें रविन्द्र भवन भोपाल में होने वाला 15 मार्च का नाट्य समारोह, 17 मार्च को भारत भवन में प्रस्तावित राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह, 21 से 27 मार्च तक होने वाला इंडिया मून्स आर्ट फेस्टिवल 2020, 25 मार्च को मराठी साहित्य अकादमी, 26 मार्च को सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रविन्द्र भवन, 31 मार्च में होने वाले उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के सुर यात्रा कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।