साई असेसमेंट के लिए चयनित हॉकी खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन, अरुण साव ने बांटी किट

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं खेल–युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरू में परफॉर्मेंस असेसमेंट के लिए चयनित हॉकी खिलाड़ियों को किट वितरित की। नवा रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोलकीपर अल्फाज खान को पूर्ण गोलकीपिंग किट, जबकि फॉरवर्ड पोजिशन की खिलाड़ी मधु सिदार और दामिनी खुसरो को हॉकी स्टिक प्रदान की गई।
तीनों खिलाड़ी बीते तीन वर्षों से बिलासपुर के स्वर्गीय बी.आर. यादव राज्य प्रशिक्षण केंद्र, बहतराई में हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। चयन पर खुशी जाहिर करते हुए अरुण साव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन और प्रशिक्षकों के समन्वय से बहतराई प्रशिक्षण केंद्र लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहा है।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जून 2022 से संचालित इस आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में वर्तमान में 67 खिलाड़ी हॉकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विभाग के सहायक संचालक ए. एक्का और वरिष्ठ हॉकी कोच राकेश टोप्पो भी उपस्थित रहे।
रायपुर के अल्फाज खान 12 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरू के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित परफॉर्मेंस असेसमेंट कैंप में शामिल हो चुके हैं, जहां भारतीय हॉकी कोच पी.आर. श्रीजेश ने देशभर के खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया। वहीं जशपुर की मधु सिदार और कबीरधाम के बोड़ला की दामिनी खुसरो 16 से 23 जनवरी तक होने वाले असेसमेंट कैंप में हिस्सा लेंगी। इन तीनों खिलाड़ियों ने 15वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके आधार पर उनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है। मधु सिदार और दामिनी खुसरो पिछले वर्ष वेस्ट जोन हॉकी चैंपियनशिप की विजेता टीम का हिस्सा रहीं, जिसमें मधु सिदार टॉप स्कोरर बनी थीं।



