मध्यप्रदेश समाचार ||Fourth Eye News| Madhya Pradesh News
भोपाल में कल से डीजल की होम डिलीवरी शुरू, HPCL शुरू कर रहा पेट्रोल पंप ऑन व्हील:

भोपाल: HPCL (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड) पेट्रोल पंप ऑन व्हील सुविधा शुरू करने जा रहा है। इस वाहन में डिस्पेंस मशीन और नोजल बिल्कुल पेट्रोल पंप की तरह लगी होंगी। चलित पेट्रोल पंप 10 किमी के दायरे से आने वाले सभी ऑर्डर पर मुफ्त डीजल की डिलीवरी करेगा। इसके आगे दूरी के आधार पर शुल्क लिए जाएंगे। राजधानी में शनिवार से टैक्सी और खाने की तरह एप के जरिए बुक करके डीजल भी ऑर्डर किया जा सकेगा । दरअसल,