छत्तीसगढ़दुर्ग

गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू बिहान महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में हुए शामिल

दुर्ग । प्रदेश के लोक निर्माण कृषि व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू स्वामी विवेकानंद सभागार पदमनाभपुर में आयोजित महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख सहित अधिकारी मौजूद थे। बिहान महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने तालियों की गडगडाहट एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर ताम्रध्वज साहू का अभिवादन किया। कार्यक्रम की शुरूआत साहू ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया।

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता वाले महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना ग्रामीणों के लिए कई दृष्टि से अत्यंत उपयोगी साबित होकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर सुराजी गांव की परिकल्पना को साकार कर रही है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरवा योजना के माध्यम से भूमिगत जल को रिचार्ज करने का कार्य किया गया है ताकि पानी के एक-एक बूंद को सुरक्षित रखा जा सके। भूमिगत जल स्तर बढ़ने से किसान भी फसल बेहतर तरीके से ले पाएंगे। नरवा योजना से पशुधन के विकास और उससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

मंत्री साहू ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप गांव में स्थापित किए गए गौठान पशुधन के संरक्षण, संवर्धन, वर्मी कम्पोस्ट एवं कीटनाशक दवाईयों, गोबर पेंट आदि के निर्माण तथा शाक-सब्जी के उत्पादन जैसे अनेक आजीविकामूलक गतिविधियों के साथ-साथ ग्रामीणों को स्वरोजगार प्रदान करने का भी माध्यम बन गया है। उन्होंने सभी बिहान स्व सहायता समूह की सराहना करते हुए कहा कि स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा चार चिन्हारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस योजना से जुड़कर महिलाएं घर की चार दीवारों से निकलकर अपने घर के खर्चा में हाथ बंटा रही हैं। इससे उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो रही है। स्व सहायता समूहों द्वारा एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी का कार्य कर रहे हैं, लोगों की जिंदगी सवारने का कार्य कर रही हैं। योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिला। राज्य सरकार ने गांव में इस प्रकार की व्यवस्था की है ताकि गांव के लोग रोजगार के लिए शहर न जा सके। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, तीज त्यौहार एवं खानपान को सहेजने और संवारने का काम कर रही है।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए महिला स्व सहायता समूह हुए सम्मानित- मंत्री ताम्रध्वज साहू ने संध्या भारती डुमरडीह एफएलसीआरपी बैंक लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य, निलेश्वरी यादव रिसामा, एडब्लू, 70 स्व सहायता समूह का गठन में उत्कृष्ट कार्य, यामिनी साहू, मचंदूर, वर्मी उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य दुनिया साहू को नारी तेल उत्पादन कुल 40 हजार रुपये की बिक्री, सरोजिनी गायकवाड, एडब्ल्यू, सर्वप्रथम मिशन अंत्योदय सर्वे पूर्ण किया गया, मनीषा बीबीसी डिजिटल हस्तांतरण राशि 4 लाख, पूर्णिमा साहू पीसेगांव बैंक मिश्रा बीमा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, केसरी साहू कोटनी स्व सहायता समूह मुर्गी पालन राशि ढाई लाख का विक्रय कर 1 लाख 25 हजार रुपये का लाभ हुआ। मां परमेश्वरी स्व सहायता समूह में  मसाला निर्माण 3 लाख 10 हजार रुपये का विक्रय कर 2 लाख 60 हजार रुपए का लाभ हुआ। लक्ष्मी कोसरे पुरई, आरती स्व सहायता समूह को 70 हजार रुपये का लाभ प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button