
रायपुर,
- छत्तीसगढ़ की नई कांग्रेस सरकार के नये गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस विभाग की बारीकियों को जनाने के लिए सोमवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक ली। बैठक में डीजीपी, एडीजी, गृह सचिव और सभी संभाग के आईजी शामिल हुए।
- नयी सरकार के बनने के बाद सूबे में लॉ एंड आर्डर को व्यवस्थित करने के लिए कवायद तेज हो गई है और पहले ही दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्मार्ट पुलिसिंग की बात कहके यह बता दिया था कि सूबे में अब पुलिस के ढीले रविए से काम नहीं चलने वाला है।
- अब इसके लिए सूबे के गृहमंत्री ने इसकी शुरुआत भी कर दी है। गृहमंत्री ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग की सभी बारीकियों को समझने की कोशिश शुरू कर दी है।
- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी अधिकारियों से गृह विभाग के काम काज को जाना और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मंत्री ताम्रध्वज साहू का कहना है कि पुलिस विभाग में अच्छा काम हो इसकी भरपूर कोशिश कर रहे है
- झीरमघाटी के मामले में एसआईटी गठन को लेकर जब गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछा गया तो उन्होने कहा कि इस मामले को खुद मुख्यमंत्री देख रहे हैं तो वो ही ज्यादा बेहतर बता पायेंगे।
- तो वहीं सूबे के डीजीपी ने भी यह बताया है कि गृहमंत्री ने पुलिस विभाग के सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की है।