190 रन की ऐतिहासिक पारी के बाद मंच पर सम्मान, मैदान से विदाई: विजय हजारे में नहीं दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी

विजय हजारे ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे वैभव सूर्यवंशी अब टूर्नामेंट में आगे नजर नहीं आएंगे। बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंदों में 190 रन ठोककर क्रिकेट जगत में सनसनी फैला दी थी। लेकिन इस धमाकेदार पारी के बावजूद वैभव का सफर यहीं थम गया है।
26 दिसंबर को प्लेट ग्रुप में मणिपुर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वैभव का नाम टीम शीट में नहीं होगा। वजह न तो चोट है और न ही टीम चयन—बल्कि देश का प्रतिष्ठित सम्मान। वैभव सूर्यवंशी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना गया है, जिसके चलते वह दिल्ली में आयोजित समारोह में शामिल होने राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं। इस खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बच्चों को सम्मानित करेंगी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मुलाकात करेंगे।
सम्मान समारोह के बाद वैभव की राह सीधे अंतरराष्ट्रीय मंच की ओर मुड़ेगी। वह भारतीय अंडर-19 टीम के साथ 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका रवाना होंगे, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 15 जनवरी से शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप में वैभव टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे। अमेरिका के खिलाफ बुलावायो में होने वाले पहले मुकाबले के साथ उनका विश्व कप अभियान शुरू होगा।
अंडर-19 टीम के साथ प्रतिबद्धताओं के चलते वैभव सूर्यवंशी इस बार विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए आगे नहीं खेल पाएंगे, लेकिन उनकी 190 रन की पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।




