छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

एक ही क्लिक में पढ़ें 29 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार

01 छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं। दोनों के शव और मौके से हथियार बरामद कर लिए गए हैं। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हुई है।इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

02 बेमेतरा ब्लास्ट केस.45 दिन बाद आएगी मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट

बेमेतरा की स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद से 8 मजदूर लापता हैं। हादसे में मानव अंगों के कई टुकड़े पाए गए हैं। जिनकी DNA जांच कराई जा रही है। इधर, लापता मजदूरों के परिजन का प्रदर्शन अब भी जारी है।

03 छत्तीसगढ़ में रात को भी गर्मी का यलो अलर्ट

नौतपा के पांचवें दिन बुधवार को छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर जारी है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।

04 छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर के बेटे पूछताछ

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आरोपी अनवर ढेबर के बेटे को EOW ने दफ्तर में तलब किया। उससे करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई। वहीं इसी मामले में ED ने भी होटल कारोबारी गुरुचरण होरा को समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे ED ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की।

05 जगदलपुर की कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गोलबाजार स्थित कपड़ा दुकान में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। दुकान में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

06 सुहागरात में सोता रहा दूल्हा…कैश-जेवर लेकर दुल्हन फरा

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में एक लुटेरी दुल्हन सुहागरात के दिन दूल्हे के परिवार को लूटकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि दूल्हा सुहागरात में सोता रह गया और दुल्हन सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर भाग गई। पूरा मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अमझर गांव का है।

07 छत्तीसगढ़ में 300 पदों पर भर्ती,6 लाख से ज्यादा आवेदन

छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक और लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए अगस्त में परीक्षा होगी। इसके अलावा व्यापमं से अन्य भर्ती परीक्षाएं भी आचार संहिता के बाद से ही शुरू होंगी। इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होगा।

08 राजस्व विभाग का बाबू रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गौरेला नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को 8000 रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। सहायक राजस्व निरीक्षक ने शिकायतकर्ता रविशंकर गुप्ता से मकान बनाने के लिए भवन अनुज्ञा जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

09 बिलासपुर में गर्मी का टूटा 6 साल का रिकॉर्ड

बिलासपुर में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल हो गया है। सूरज आग उगल रहा है। स्थिति यह है कि तेज गर्मी का 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मंगलवार को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जिसके चलते रात में भी गर्म हवाएं चलती रही। पिछले 6 साल में शहर का यह सर्वाधिक तापमान है।

10 इंटरनेशनल गैंगस्टर लॉरेंस और अमन लाए जाएंगे रायपुर

रायपुर और रायगढ़ के कोल कारोबारियों की हत्या की सुपारी देने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव को रायपुर लाने की तैयारी है। लॉरेंस हरियाणा और अमन झारखंड की जेल में बंद है। पुलिस दोनों को लाने के लिए रायपुर कोर्ट में अर्जी लगाएगी। प्रोडक्शन वारंट मिलने के बाद दोनों को वहां की जेल से लाकर इस केस में उनकी भूमिका की जांच की जाएगी। उनसे पूछताछ से छत्तीसगढ़ में प्रोटेक्शन मनी वसूली गैंग की एंट्री के राज खुलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button