यहां आप जानेंगे आज का राशिफल (Horoscope 19 may) कि क्या कहती हैं आपकी ग्रह दशाएं. ग्रहों की स्थिति, बुध, शुक्र, सूर्य ,वृषभ राशि में है , राहु मिथुन राशि में है, केतु धनु राशि में हैं, चंद्रमा मीन राशि में है और गुरु मकर राशि में हैं. कल की तरह ही ग्रह स्थिति बनी हुई है नक्षत्र बदला हुआ है गुरु, शुक्र, शनि, वक्री चल रही है. ग्रहों की स्थिति फिलहाल खराब है. बाकी ईश्वर के आशीर्वाद से अच्छा होता बस इन बातों का जरूर ध्यान रखिए
जानिये राशियों का हाल (Horoscope 19 may)
मेष राशि
सिर दर्द की परेशानी जरूर हो सकती है. थोड़ा परेशान रहेंगे. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. मानसिक रूप से परेशान हो सकते हैं. प्रेम की स्थिति ठीक दिख रही है। सूर्य देव को जल दें. हो सके तो लाल वस्त्र अपने पास रखें.
वृषभ राशि
धन आपके पास आता रहेगा। शारीरिक स्थिति थोड़ी मध्यम है. प्रेम की स्थिति आपकी राशि में ठीक दिख रही है. व्यापार के लिहाज से देखें तो थोड़ा मध्यम रहेगा. आप गणेश जी की वंदना करते रहे आपके लिए शुभ रहेगा.
मिथुन राशि (Horoscope 19 may)
मिथुन राशि वालों की स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं है. किसी तरह की शारीरिक रिस्क ना लें तो ही अच्छा है. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. व्यापार के दृष्टिकोण से धीरे धीरे आप रास्ते पर आ जाएंगे. मां काली की आराधना करते रहे
कर्क राशि
भाग्य आपका साथ देगा लेकिन सम्मान पर ठेस लग सकती है. शारीरिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. व्यापार की स्थिति भी धीरे-धीरे सामान्य हो जाएगी. वर्तमान दौर में परेशानी से आप गुजरेंगे. आपको नेगेटिव विचार आते रहेंगे. लेकिन आगे चलकर सब अच्छा हो जाएगा. इसके लिए आप बजरंगबली की पूजा करते रहे
सिंह राशि (Horoscope 19 may)
अचानक परिस्थितियां प्रतिकूल दिख रही है. जरा बचकर पार करें. आपको शारीरिक चोट लग सकती है. किसी परेशानी में भी आप पड़ सकते हैं. इसलिए किसी तरह का रिस्क ना ले. स्वास्थ्य, व्यापार, प्रेम सब मध्यम चल रहा है. हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपके लिए अच्छा होगा
कन्या राशि
जीवन साथी के प्रेम रहेगा. आपको नौकरी में भी अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है. व्यापारिक दृष्टिकोण से अगर देखें तो कुछ अच्छा हो सकता है. आपका जीवन आनंद दायक है. व्यापार. प्रेम. स्वास्थ्य सब अच्छा दिख रहा है. हो सके तो लाल वस्तु दान करें.
तुला राशि (Horoscope 19 may)
तुला राशि वाले मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. कर्ज रोग शत्रु पर भारी पड़ रहे हैं. लेकिन परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है. मानसिक और शारीरिक तौर पर चीजें बहुत अच्छी नहीं दिख रही है. बहुत बचकर चलें व्यापार भी थोड़ा चलता दिख रहा है. हो सके तो आप पीली वस्तु का दान करें आपके लिए अच्छा होगा.
वृश्चिक राशि
भावनाओं में बहकर कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपको बाद में परेशान होना पड़े. जो लेखक, कहानी कार या कुछ लिखते रहते हैं, उनके लिए अच्छा काम है. आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा प्रेम मध्यम है व्यापार भी ठीक-ठाक रहेगा हो सके तो पीली वस्तु अपने पास रखें, यह आपके लिए अच्छा होगा,
धनु राशि (Horoscope 19 may)
आप शारीरिक तौर पर चीजें आपके लिए अच्छी नहीं रहेंगी बहुत सावधानी से चले व्यापारिक दृष्टिकोण से धीरे-धीरे कुछ अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है प्रेम की स्थिति आपकी सामान्य रहेगी हो सके तो पीली वस्तु साथ रखें हनुमान जी को प्रणाम करें मानसिक तौर पर आप थोड़े से परेशान रह सकते
मकर राशि
स्वास्थ्य पर ध्यान देना आपको बहुत जरूरी है शनि लग्न में होकर वक्री होने के नाते हर तरह से थोड़ा मध्यम समय आपका दिख रहा है. व्यापार और प्रेम दोनों आपके मध्यम दिख रहे हैं थोड़ा संभल कर चले मां काली की आराधना जरूर करें
कुंभ राशि (Horoscope 19 may)
आपकी शारीरिक स्थिति ठीक नहीं दिख रही है इसलिए कोई रिस्क ना ले हो सके तो हमेशा अपने पास नीली वस्तु रखें. प्रेम की स्थिति आपके ठीक है व्यवसाय की दृष्टि से कुछ ठीक दिख रहा है गणेश जी की आप आराधना करते रहें
मीन राशि
मीन राशि वालों का स्वास्थ्य बढ़िया दिख रहा है व्यापार के क्षेत्र में भी कुछ अच्छे समाचार मिलने की उम्मीद है प्रेम आपका बहुत अच्छा दिख रहा है आपका स्वास्थ्य मध्यम है हो सके तो नीली वस्तु का दान करें यह आपके लिए अच्छा रहेगा.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।