ज्योतिष

राशिफल 25 दिसंबर : मेष राशि वालों के लिए हर दृष्टिकोण से शुभ समय, धनु राशि के जातकों की हो सकती है किसी से बहस, जानें अन्य राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति – मेष राशि में चंद्रमा का गोचर हो चुका है। राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र और केतु वृश्चिक राशि में हैं। सूर्य और बुध धनु राशि में हैं। मकर राशि में गुरु और शनि हैं। मंगल मीन राशि में चल रहे हैं।

राशिफल-
मेष –
 रुपए-पैसे का आगमन बना रहेगा। कुटुंबों से कुछ उलझने की कोशिश करना ठीक नहीं है। अभी निवेश की स्थिति ठीक नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हनुमान जी की अराधना करते रहें। अच्‍छा होगा

वृषभ – पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी है। प्रेम की भी स्थिति अच्‍छी चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य पर जरूर ध्‍यान दें। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मिथुन – स्थिति ठीक कही जाएगी। थोड़ी कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। घरेलू चीजों को कलह के जरिए निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। यह गलत होगा। शांत रहें। भूमि,भवनृ,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें। मां भगवती के चरणों में कुछ अर्पित करें।

कर्क – मन थोड़ा कलहकारी बना रहेगा। तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। भावनाओं में बहते रहेंगे। महत्‍वपूर्ण निर्णयों को फिलहाल टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। हरी वस्‍तुओं का दान करें।

सिंह –  शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। विरोधियों की एक नहीं चल पाएगी। आप उनका दमन करके आगे बढ़ जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य डिस्‍टर्बिंग है। प्रेम और व्‍यापार सही चल रहा है। प्रेम में उलझें नहीं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। साथ होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रंगीन दिन गुजरेगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं चलेगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बाण का पाठ करें।

तुला – चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापार ठीक चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। जैसे मसूर की दाल इत्‍यादि।

वृश्चिक – भाग्‍य साथ देगा। मन सकारात्‍मक ऊर्जा से ओत प्रोत रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार अच्‍छा है। प्रेम, मन की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु – शासन-सत्‍ता पक्ष से कुछ काम निकलेगा। नौकरी-चाकरी में कुछ अच्‍छी स्थिति बन रही है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें सुधर रही हैं। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। भगवान शिव की शरण में बने रहें। उनकी अराधना करते रहें।

मकर – स्थिति आर्थिक सफलता की ओर जा रही है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम और संतान में थोड़ा तबीयत को लेकर डिस्‍टर्बेंस रहेगा। नकारात्‍मक उर्जा का संचार इन दोनों के मामले में रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कुंभ – मन चिंतित रहेगा, किसी बात को लेकर। मानसिक परेशानी और सिरदर्द बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक ठाक, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छी चीजें दिखाई दे रही हैं लेकिन थोड़े डिस्‍टर्बेंस के साथ। पीली वस्‍तु का दान करें ।

मीन – चमकते हुए सितारों की तरह दिख रहे हैं। हर दृष्टिकोण से शुभ समय है। प्रेम वश भाग्‍योदय हो रहा है और भाग्‍य वश भी प्रेम का आगमन हो रहा है। व्‍यवसायिक, संतान सहित सारी स्थितियां अनुकूल हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई बड़ी बात नहीं लेकिन थोड़ा डिस्‍टर्बिंग हो सकता हो सकता है। लाल वस्‍तु पास रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button