छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

छत्तीसगढ़ में आवास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी नई ताकत, हुडको के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आवास और बुनियादी ढांचे के विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में राज्य सरकार ने एक अहम पहल की है। राज्य शासन और हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हुडको) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह साझेदारी प्रदेश में आवासीय योजनाओं और आधारभूत संरचना से जुड़ी बड़ी परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहयोग सुनिश्चित करने पर केंद्रित है।

यह एमओयू महानदी भवन स्थित मंत्रालय, नवा रायपुर अटल नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल, विशेष सचिव चन्दन कुमार, विशेष सचिव शीतल शाश्वत वर्मा, उप सचिव ऋषभ कुमार पाराशर, अवर सचिव चंद्र प्रकाश पाण्डेय सहित हुडको के निदेशक (वित्त) दलजीत सिंह खत्री और क्षेत्रीय प्रमुख हितेश बोराड उपस्थित रहे।

इस समझौते के तहत हुडको राज्य शासन की विभिन्न विकास पहलों के लिए न केवल वित्तीय सहायता बल्कि तकनीकी सहयोग भी प्रदान करेगा। मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में किफायती आवास योजनाओं और मजबूत बुनियादी ढांचे के लिए दीर्घकालिक वित्त की व्यवस्था करना है, जिससे आम नागरिकों के जीवन स्तर में प्रत्यक्ष सुधार हो सके।

यह साझेदारी राज्य सरकार की आधुनिकीकरण और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हुडको की वित्तीय क्षमता और विशेषज्ञता के माध्यम से कई परिवर्तनकारी परियोजनाओं को धरातल पर उतारने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि हुडको एक नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जो देशभर में आवास और शहरी विकास परियोजनाओं के लिए दीर्घकालिक वित्त उपलब्ध कराता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button