‘रामायण’ सीरियल के ‘मेघनाथ’ की असल जिंदगी में कैसे हुई मौत ?

नईदिल्ली (FourthEyeNews) विजय अरोड़ा, एक ऐसा नाम जिसने रामायण सीरियल में मेघनाथ के किरदार में जान डाल दी थी, रामायण में विजय अरोड़ा ने मेघनाद इंद्रजीत का रोल प्ले किया था. चलिए जानते हैं विजय अरोड़ा के बारे में.
फिल्म यादों की बारात को लेकर विजय अरोड़ा का अच्छा नेम और फेम मिला और रामायण में मेघनाद का रोल ने उनकी प्रसिद्धि को चरम पर पहुंचा दिया.
– उन्होंने रीना रॉय के साथ फिल्म जरूरत से फिल्मों में डेब्यू किया था. ये फिल्म 1972 में रिलीज हुई थी. ये रीना रॉय की भी पहली फिल्म थी. इसके बाद विजय आशा पारेख के साथ राख और हथकड़ी में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें – रामायण सीरियल की सीता ने शेयर की पुरानी यादें
– उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म यादों की बारात से मिली. इसमें वे जीनत अमान के साथ नजर आए थे. इस फिल्म के बाद से उन्हें नोटिस किया जाने लगा.
– उन्होंने टीवी का भी रुख किया, वे रामानंद सागर के शो रामायण में मेघनाद के रोल में दिखे. सीरीज भारत की खोज में भी वे नजर आए. विजय अरोड़ा ने गुजराती फिल्मों में भी काम किया था.
ये भी पढ़ें – दूरदर्शन के अच्छे दिन लौटे, रामायण, महाभारत से बना नंबर चैनल
– विजय अरोड़ा ने 110 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्टिंग के अलावा वे एड फिल्मस और कॉरपरेट फिल्मस भी प्रोड्यूस करते थे. विजय अरोड़ा ने अपने करियर में सफलता का हर स्वाद चखा था.
– 2 फरवरी 2007 को पेट के कैंसर की वजह से विजय अरोड़ा की दुखद मृत्यु हो गई विजय ने एक्स मॉडल और मिस इंडिया दिलबर से शादी की थी. इस शादी से उनके एक बेटा भी है.