छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर

कांग्रेस संगठन में बदलाव कितना असरदार

नमस्कार दोस्तों. छत्तीसगढ़ में एक तरफ बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुटी है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ये मान रही है कि आने वाले दिनों में संगठन में बदलाव जरुरी है. संगठन में बदलाव को लेकर कांग्रेस में भी दो मत है.जहां सीएम भूपेश बघेल इसे जरुरी मानते हैं. वहीं दूसरी तरफ सिंहदेव का कहना है कि यदि पिछले चुनाव में संगठन ने अच्छा काम किया है तो फिर बदलाव क्यों. आज हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताएंगे.साथ ही हम अपनी इस रिपोर्ट में जानेंगे कि यदि संगठन में बदलाव हुआ तो वो कौन से चेहरे हो सकते हैं जिन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. तो आईए शुरु करते हैं आज का सफर
छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव है.कांग्रेस चाहती है कि एक बार फिर वो सत्ता में काबिज हो. इसके लिए वो अभी से तैयारी कर रही है. इसी तैयारी को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने संगठन बदलाव को लेकर जोर दिया है. जिसमें उन्होंने रजामंदी के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी चर्चा की है. लेकिन राष्ट्रीय नेतृत्व ने अभी तक छत्तीसगढ़ में संगठन बदलाव को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं.यदि हम कांग्रेस शासन के पिछले चार सालों को देखें तो आपको इस परिवर्तन की वजह साफ दिखेगी. प्रदेश में स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव और सीएम भूपेश बघेल के बीच रह रहकर अनबन की खबरें आती रहती हैं. वहीं पिछले कुछ महीनों से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और टीएस सिंहदेव की नजदीकियां बढ़ी हैं. ऐसे में सीएम भूपेश ये नहीं चाहते कि आने वाले चुनाव में उनके खिलाफ नाराजगी का असर चुनाव पर पड़े.लिहाजा वो आने वाले चुनाव में अपनी टीम उतारना चाहते हैं.ताकि संगठन में कोई भी अंतर्विरोध ना रहे.लिहाजा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का कार्यकाल पूरा हो चुका है.इसलिए सीएम भूपेश के पास एक मौका है कि प्रदेश में किसी और को संगठन की कमान सौंपी जाए.लेकिन ये निर्णय आलाकमान ही करेगा.सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ कांग्रेस में ऐसे कई नाम है जो पीसीसी चीफ की रेस में आगे चल रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम मंत्री अमरजीत भगत का है. जो सीएम भूपेश के करीबी माने जाते हैं.वहीं दूसरा नाम आबकारी मंत्री कवासी लखमा का है.कवासी लखमा बस्तर के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ आदिवासियों के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. वहीं पार्टी के अंदर रामपुकार सिंह और खेलसाय सिंह का भी नाम चल रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button