रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे असम चुनाव के पर्यवेक्षक और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट की कमान संभालेंगे। सीएम भूपेश छत्तीसगढ़ में चुनाव कैसे जीते यह तरीका असम में भी अपनाएंगे।
उनके साथ मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को सीनियर आर्ब्जवर और चुनाव प्रचार मैनेजमेंट और समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। एआईसीसी ने असम, केरल, तमिलनाडु व पुड्डुचेरी के साथ-साथ पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए आब्जर्बर का ऐलान किया है। इन सभी राज्यों में इसी साल चुनाव होना है।