छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहली बार हुआ सिंगल पोर्ट से लीवर हाइडेंटिड सिस्टम की सर्जरी

रायपुर : गैस्ट्रो व लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ.पुष्पेंद्र नायक ने नई तकनीकी की प्रयोग कर लीवर हाइडेटिड सिस्ट का पहली बार सफल ऑपरेशन किया है।अम्बिकापुर की 58 साल की महिला को पिछले दो सालों से पेट मे दर्द था।मरीज ने कई जगह इलाज कराया,लेकिन तबियत में कोई सुधार नही हुई।

ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : उमेश के सहमति से बने है दो कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

एक पेसेंट ने दिन डॉ. नायक से संपर्क किया और डॉ.नायक ने मरीज की ईलाज करना चालू किया और पेसेन्ट को इस सर्जरी के बारे में पूरी डीटेल्स बताई,औऱ मरीज के परिजन तैयार हुये।भारत मे पहली बार इस नई तकनीक से ऑपरेशन हुआ है ,औऱ सफलता मिली।
बालाजी मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल टिकरापारा ,रायपुर में ऑपरेशन चालू हुआ। लगभग 5 घंटे सर्जरी चली ।

2 3

लीवर के 2 भागों में फैला हुआ तथा सिस्ट की लंबीई 08cm से अधिक थी।ऑपरेशन करना जरूरी थी।नाभि के पास सुरंग जैसा पोर्ट बनाकर यह सर्जरी की गई।बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. देवेंद्र नायक ने बताया कि इस ऑपरेशन में मरीज को मोटी रकम की जरूरत नही हुई ,बल्कि स्मार्टकार्ड से ही ईलाज किया गया है।

ये खबर भई पढ़ें – रायपुर : आप कराएगी ओपी चौधरी के खिलाफ एफआईआर

यह मेरे लिये एक चुनोती से कम नही थी।इस प्रकार के लीवर सर्जरी में केवल ग्लोब्स औऱ सामान्य लेप्रोस्कोपिक उपकरण का उपयोग किया गया।डॉक्टरऔर मरीज दोनी के लिये एक रिस्क थी ।

https://www.youtube.com/watch?v=Yn0fLY9Yc20

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button