कोरबा। थाना कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत पुलिस सहायता केन्द्र सर्वमंगला में 2 डीजल चोरों को गिरफ्तार कर 2 जरीकेन में 70 लीटर डीजल सहित 1 मोटर सायकल जब्त किया गया है ।
पुलिस ने गश्त दौरान कुसमुंडा खदान की ओर से आते हुए एक मोटर साइकिल को रोक कर चेक किया गया जिसमें आरोपी ऋषि कुमार और भरत कैवर्त 2 जरीकेन में डीजल रखे हुए थे जिनसे एक मोटरसायकिल सहित 2 जरीकेन में कुल 70 लीटर डीजल जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्रवाई में विभव तिवारी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, आर पवन सिंह, संजय कुर्रे, सुजित, प्रांजल तिवारी, रामविलास चौहान, सैनिक सुखनंदन टंडन, पवन राजवाड़े शामिल थे ।