Uncategorized
कौन बनी है रानी ?कौन घोड़े पर सवार होकर घूमती नजर आ रही है? किसने किया है ऐसा वीडियो शेयर?किसने चकरा दिया फैन्स को?
मुंबई। सनी लियोनी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रानी बनी हुई घोड़े पर सवार है और कहीं जाती हुई दिख रही है। इस वीडियो को देखकर फैंस का सिर चकरा रहा है। सनी लियोनी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो खूबसूरत गाउन पहनकर घोड़े पर सवार है। उनका लुक किसी क्वीन की तरह लग रहा है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “अपने आउटलैंडर की तलाश में…अपनी आने वाली फिल्म ओह माइ घोस्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं”। दरअसल सनी लियोनी का ये ग्लैमरस अंदाज उनकी आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘ओह माई घोस्ट’ का है।