बुआ बनने पर कैसा था करीना-करिश्मा का रिएक्शन
बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर 6 नवंबर को अपने फर्स्ट किड के पैरेंट्स बने हैं। कपूर परिवार में सालों बाद बेटी पैदा होने से जश्न का माहौल है। जहां दादी नीतू कपूर बेटे रणबीर की बेबी को लेकर काफी खुश हैं तो वहीं, रणबीर की बहनें रिद्धिमा, करिश्मा और करीना कपूर खान भी घर में नन्ही परी आने से बेहद एक्साइडेट हैं।
जैसे ही बेटी के जन्म के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर बेबी के होने की बात फैंस के साथ शेयर की वैसे ही कई सेलेब्स के साथ ही उनकी ननद ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर आलिया को बधाई दी और बेबी के लिए खास मैसेज लिखा, रिद्धिमा ने अपने भाई रणबीर कपूर की बेटी के लिए लिखा कि बुआ लव्स यू, वहीं करीना और करिश्मा ने भी खास गिफ्ट दिया।
करीना कपूर इन दिनों लंदन में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके चलते फिलहाल उन्होंने रणबीर और आलिया की बेटी से मुलाकात नहीं की है, लेकिन दूर से ही अपनी नीस को प्यार दिया है। करीना आलिया और रणबीर की बेटी से जल्द से जल्द मिलना चाहती है। उन्होंने कपूर परिवार की नई मेहमान से जल्द ही मिलने का वादा किया है।