सालों बाद घर लौटीं ऋतिक रोशन की एक्स वाईफ सुजैन, ऋतिक ने शेयर की फोटो

मुंबई: (Fourth Eye News) कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया है, पूरी दिन अपनी काम में व्यस्त लोगों को भी कोरोना के खौफ ने घरों में कैद रहने को मजबूर कर दिया है, इसके साथ ही नई-नई बातें भी सामने आ रही हैं जिसमें से एक है ऋतिक रोशन और सुजैन खान की.
इन दोनों को अलग हुए काफी समय हो गया है. लेकिन दोनों की दोस्ती कभी खत्म नहीं हुई. ऋतिक और सुजैन दोनों ही एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेते नजर आते हैं. अपने बच्चों के लिए दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है. इस बार बच्चों के लिए दोनों एक बार फिर साथ आ गए हैं. दोनों 21 दिनों के लॉकडाउन में साथ रहेंगे.
ऋतिक रोशन ने एक्स वाइफ सुजैन की तारीफ करते हुए एक खास पोस्ट शेयर की है. साथ ही सुजैन की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसी पोस्ट में उन्होंने बताया कि सुजैन अपने बच्चों के लिए कुछ समय के लिए घर लौट आई हैं. ताकि इस अनिश्चित समय में उनके बच्चे अपने माता-पिता में से किसी से दूर न हों.
https://www.instagram.com/p/B-JlJZvH0bC/?utm_source=ig_web_copy_link
ऋतिक ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए पोस्ट में लिखा, “ऐसे समय में अपने बच्चों से अलग होने के बारे में सोचना, ये एक माता-पिता के रूप में अकल्पनीय है, जब देश लॉकडाउन के दौर से गुजर रहा है.”
‘अनिश्चितता, कई महीनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के रूप में दुनिया को एक साथ आते देखना वाकई में दिल छू लेने वाला वक्त है. जबकि दुनिया मानवता के बारे में एक साथ आने की बात कर रही है, मुझे लगता है कि ये उन माता-पिता के लिए ये एक आइडिया से बहुत अधिक है जो विशेष रूप से अपने बच्चों की कस्टडी शेयर करते हैं.’
ऋतिक ने लिखा- ‘इतना सपोर्टिव होने के लिए और समझ रखने के लिए सुजैन आपका शुक्रिया. हमारे बच्चे वो कहानी बताएंगे जो हम उनके लिए बनाएंगे. मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि अपने और अपने प्रियजनों के स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए, हम सभी खुले दिल से प्यार, सहानुभूति, साहस, शक्ति व्यक्त करने का अपना तरीका ढूंढ निकालेंगे.’