कवर्धा। महाविद्यालयो में परीक्षा फार्म ऑनलाइन भराया जा रहा है। सभी महाविद्यालय के छात्र परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर रहे है। इसके लिए शहर सहित अन्य जगह कम्प्यूटरों सेंटरों में फार्म भरने अलग अलग चार्ज ले रहे है। कोई फार्म भरने का 70 रुपए तो कई कम्प्यूटर सेंटर में 100 रुपए तक ले रहे है। अधिक पैसा लेने की जानकारी मिलने पर पीजी कॉलेज के कुछ छात्रों ने जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी से इसके लिए कुछ उपाय निकालने की मांग की ताकि परीक्षा फार्म भरने में अधिक राशि देना न पड़े। जिसे देखते हुए जनभागीदारी समिति ने पीजी कॉलेज में एक अतिरिक्त कमरे में काउंटर खोलकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। यहां कोई भी छात्र मात्र 30 रुपए देकर परीक्षा फार्म भर सकते है। कॉलेज में कम दाम पर परीक्षा फार्म भरने की जानकारी मिलते ही छात्रों में खुशी है और छात्र मात्र 30 रुपए में परीक्षा फार्म भर रहे है। इससे कॉलेज के छात्रों ने जनभागीदारी समिति का आभार व्यक्त किया है।
Related Articles
Please comment
Check Also
Close
गौ-माता के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा
December 3, 2024राजभवन में मनाया गया असम एवं नागालैंड राज्यों का स्थापना दिवस
December 3, 2024