Upsc Top करने से भ्रष्टाचार में फंस चुके IAS से दूसरी शादी करने तक IAS Tina Dabi की पूरी कहानी
कि कुछ लोग हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कभी वे अपने कामों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं. तो कभी उनकी निजी जिंदगी उन्हें मशहूर कर देती है. ऐसी ही एक शख्सियत हैं टीना डाबी. टीना डाबी तो देश का एक ऐसा चेहरा बन गई हैं, जो अपने काम और निजी जिंदगी दोनों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.
टीना डाबी हैं कौन ? वे सुर्खियों में कब कब रहीं ? कैसे वे कश्मीरी आईएस के प्यार में घायल हो गईं ? फिर क्यों दो साल बाद उन्हें तलाक लेना पड़ा ? और अब जिनसे वे शादी कर रही हैं, वे कौन हैं ? वे उनसे उम्र में कितने बड़े हैं ? ऐसे कई सवाल टीना डाबी के साथ जुड़े हुए हैं. इन सारे सवालों के जवाब हम आपको देने जा रहे हैं.
अब हम आपको बताते हैं, कि टीना डाबी सबसे पहले कब सुर्खियों में आईं. वो साल था 2015 का. जब टीना डाबी यूपीएससी एग्जाम में फर्स्ट रैंक पाकर पहली बार सुर्खियों में आई थीं. तब उनकी उम्र करीब 22 साल रही होगी. उस वक्त उनकी चर्चाएं पूरे देश में खूब हुईं थीं.
करीब दो साल बाद देशभर में उनकी चर्चाएं होना अभी थोड़ी कम ही हुई थीं. कि उन्होने एक बेहद बोल्ड कदम उठा लिया. वे अपने रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा में रहीं. वैसे ये यहां पर गौर करने वाली बात है, कि टीना ने हर 2 साल के अंतराल पर अपने रिलेशनशिप को लेकर बड़े फैसले किए.
साल 2016 में उन्हें पहला प्यार हुआ. वो भी कश्मीरी मुस्लिम युवक से. उनका नाम था, अतहर आमिर खान. अतहर कोई और नहीं बल्कि साल 2015 के ही सेकंड टॉपर हैं. वो कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहनेवाले हैं. ट्रेनिंग के दौरान ही इन दोनों की मुलाकात हुई.
इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा और फिर शादी तक बात पहुंच गई. टीना ने तब कहा था- पहली नजर में ही उनसे मुझे प्यार हो गया था. तब एक इंटरव्यू में टीना ने कहा था कि उन्हें अतहर की इंटेलिजेंस और व्यक्तित्व ने काफी प्रभावित किया. वो अतहर की खुलकर तारीफ करते दिखती थीं. 2 साल तक ये सब चलता रहा.
साल 2018 में टीना और अतहर ने शादी कर ली. ये हाईप्रोफाइल शादी खूब चर्चा में रही. लेकिन 2 साल बाद ही दोनों ने तलाक की अर्जी डाल दी. दोनों के इस फैसले ने लोगों को चौंका दिया. क्योंकि ये जोड़ी सोशल मीडिया पर भी काफी हिट थी. दोनों एक-दूसरे को लेकर कई पोस्ट किया करते थे.
साल 2020 में टीना-अतहर एक दूसरे से अलग हो गए. फिलहाल टीना जहां राजस्थान के finance department में joint secretary हैं. तो अतहर अपने गृह राज्य यानि कश्मीर वापस चले गए हैं.
एक बार फिर साल 2022 में टीना डाबी सुर्खियों में आ गई हैं. इस बार वे अपने नए जीवन साथी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल साल 2022 में वे अब दूसरी शादी करने जा रही हैं. टीना ने अपना नया जीवनसाथी चुन लिया है. टीना, प्रदीप गंडावे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.
आप ये बात यहां जरूर जान लीजिये, कि प्रदीप, टीना से 13 साल बड़े हैं. टीना की उम्र जहां 28 साल है. तो वहीं प्रदीप 41 साल के हैं. इसके साथ ही आईएएस प्रदीप गंडावे के साथ दो और बातें खास हैं. पहली ये कि उनकी भी पहले शादी हो चुकी है. दूसरी बात ये है, कि वे Rajasthan Skill Development के एमडी पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में फंस चुके हैं. प्रदीप फिलहालRajasthan Archeology and Museum Department में डायरेक्टर हैं.
टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी. प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है. इस समारोह का आयोजन जयपुर के होटल होलिडे इन में होना है.
तो साल 2015 में पहली बार सुर्खियों में आईं टीना डाबी, पिछले करीब 7 साल से सुर्खियां बटोर रही हैं. अब आप 28 साल में दूसरी बार शादी करने जा रहीं टीना डाबी के लिए क्या कहेंगे. नीचे कमेंट कर जरूर बताएं.